Skip to main content

Paytm account kaise Banaye!!!

हमारा देश भारत एक विकसित देश है, और इसमें सबसे बड़ा योगदान टेक्नोलॉजी का है. तथा इस कड़ी में Digital Payments का बोलबाला अपने वर्चस्व पर है। आज के समय में हर कोई इसका उपयोग कर रहा है, या यों कहें ये हमारे लिए एक प्रकार से चलता फिरता बटुआ है, जिसमें हर वो सुविधा दी गई है,

जिसे करने के लिए आपको कभी अपने बैंक तो कभी बिजली बिल, पानी का बिल, और अन्य प्रकार के बिल को जमा करने के लिए अलग-अलग ऑफिस जाना पड़ता है। और digital payments के इस प्रतियोगिता में paytm ने बोहोत नाम कमाया है. Paytm का प्रयोग कर आप घर बैठे अपना Mobile Recharge, Train, Flight, movie tickets बुक कर सकते है, और अपने हर प्रकार के बिल का भुगतान Paytm के द्वारा घर बैठे ही कर सकते है।

तो आइए इस पोस्ट में हम जानेंगे कि आप भी अपना Paytm Account कैसे बना सकते है और इन सारी सुविधाओं का लुत्फ़ कैसे उठा सकते है।

Paytm Account kaise Banaye ?


1. Paytm account बनाने के लिए सर्वप्रथम आपको Play Store से Paytm App डाउनलोड करना पड़ेगा.

 App install हो जाने के बाद आप उसे Open कर लें. 



2. App ओपन होते ही आपके फ़ोन स्क्रीन पर आपसे आपका मोबाइल नंबर पूछा जाएगा, ध्यान रखें यहाँ वही नंबर दर्ज करना है, जिस नंबर से आप अपना paytm एकाउंट बनाना चाहते है। मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद "Proceed Securely" पर क्लिक कर आगे बढ़े.

★ इस App की एक खास बात यह भी है कि आप इसके भाषा को अपने सुविधा अनुसार बदल भी सकते हैं, इसके लिए दिए गए "Use paytm in English" पर क्लिक करें और अपनी भाषा चुन लें.



★ "Proceed Securely" पर क्लिक करने पर आपसे आपके Location, SMS, आदि की स्वीकृति मांगी जाएगी. आगे बढ़ने के लिए Allow पर क्लिक करें.




3. अब आपके दिए गए मोबाइल नंबर पर न्यूनतम 8 अंकों का One Time Password यानी OTP आएगा, अगर आपका सिम आपके paytm मोबाइल में ही लगा है तो वो Auto-Verify हो जाएगा, या अगर आपका मोबाइल नंबर किसी अन्य फ़ोन में है तो फ़ोन का इन-बॉक्स चेक करें और आये हुए OTP को अपने paytm स्क्रीन पर दिए गए खाली बॉक्स में OTP के स्थान पर भरें.



4. OTP verify करते ही आपका Paytm Account सफलतापूर्वक रजिस्टर हो 

जाएगा.


5. अब आप अपने प्रोफाईल सेटिंग्स में जाकर अपना नाम, ईमेल, आदि दर्ज कर लें.


● इसके लिए आपके Paytm के स्क्रीन पर बायीं तरफ सबसे ऊपर दिए गए मेनू पर क्लिक करें.




● अब आप अपने मोबाइल नंबर के ठीक नीचे दिए गए "Profile & settings" पर क्लिक कर दे.


● अब आप अपने  paytm account के QR Code के ऊपर में दायीं तरफ दिए गए "Edit Profile" पर क्लिक कर दे.




● अब आये हुए स्क्रीन पर आप अपना नाम, ईमेल, जेंडर दर्ज कर सेटिंग को सेव कर दे.

और कुछ इस तरह से आपका Paytm Account सफलतापूर्वक बन जायेगा.

अब आप अपने बैंक एकाउंट को अपने paytm से जोर दें, और paytm की सुविधाओं का लुत्फ़ उठाये.


Final Word:


हमारे इस पोस्ट का आशय आपको डिजिटल पेमेंट्स सिस्टम से अवगत कराना था, ताकि औरों की तरह आप भी कैशलेस हो सके और घर बैठे अपने जरूरी बिल्स, रेंट्स, का पेमेंट कर सकें.

Paytm का प्रयोग कर आप हर रिचार्ज  व किये गए बिल पेमेंट पर कैशबैक पा सकते है, HindiJeet

अगर आपको Paytm Account बनाने में किसी भी प्रकार की परेशानियाँ आ रही है तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में हमें विस्तार पूर्वक बतायें, हमें आपके मदद करने में खुशी मिलेगी...Paytm Karo


Comments

Popular posts from this blog

10 best video banane wala apps

  Top 10 Video Banane Wala Apps 2021 हेल्लो दोस्तो "kyahindiji" वेबसाइट मैं आप सभी लोगों का स्वागत है।आज के इस बेहतरीन आर्टिकल पर हम लोग आप लोगो को " 10 अच्छा video banane wala apps " के बारे में बताने जा रहे हैं।  अगर आप लोग अच्छा वीडियो एडिटिंग के लिए application ढूंढ रहे थे तब आप लोग बिल्कुल सही जगह पर आए हैं क्योंकि आज हम लोग आप लोगों को जो 10 वीडियो बनाने वाला एप्लीकेशन के बारे में बताएंगे उन 10 video banane wala apps 2021 को इस्तेमाल करके आप लोग बहुत ही अच्छा वीडियो एडिट कर सकते हैं। आप सभी लोग कभी ना कभी आपका वीडियो को एडिट करने के बारे में सोचते ही होंगे पर आप लोगों को कोई अच्छा video edit एप्लीकेशन नहीं मिलता जिससे कि आप लोग अच्छा video बनाएं पर मैं आज आप लोगों को जो एप्लीकेशन के बारे में बताऊंगा उन एप्लीकेशन को इस्तेमाल करके आप लोग फोन से अच्छा वीडियो एडिट कर पाएंगे। यह पोस्ट भी पढ़े -  Moj App से पैसे कैसे कमाएं  Josh App से पैसे कैसे कमाएं   Airtel का नंबर कैसे निकाले   what is video editing application in हिन्दी? वीडियो बनाने वाला एप्लीकेशन क्या है? &q